-अमित शाह ने एक ही दिन में बीकानेर, उदयपुर और जयपुर का दौरा कर 9 लोकसभा सीटों के कार्यकर्ताओं से संवाद किया
जयपुर. राजस्थान में भाजपा का लोकसभा के लिए चुनावी अभियान शुरू हो गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने एक ही दिन में बीकानेर, उदयपुर और जयपुर का दौरा कर 9 लोकसभा सीटों के कार्यकर्ताओं से संवाद किया। मंगलवार शाम को जयपुर में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबाेधित करते हुए अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधा और भारत की परंपराओं का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भारत भले ही 1947 में आजाद हुआ हो, लेकिन उसमें प्राण अब जाकर मोदीजी ने फूंके हैं। उन्होंने एक काम के लिए कांग्रेस की तारीफ भी की। इससे पहले दोपहर को गृह मंत्री अमित शाह ने उदयपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस लोकसभा चुनाव में 400 से ज्यादा सीटें जीतनी हैं। कहीं गलती नहीं होनी चाहिए। राजस्थान में 2014, 2019 में सभी 25 सीटें भाजपा ने जीती थीं, इस बार भी ऐसा ही होना चाहिए। बीकानेर में उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली और चुनाव में जीत के मंत्र दिए। अमित शाह ने कहा कि मैं कई बार कांग्रेस के मित्रों से ऑफ द रिकॉर्ड पूछता हूं कि आपका लक्ष्य क्या है तो चुप हो जाते हैं। मैं पूछता हूं कि विरोध क्यों करते हो तो चुप हो जाते हो। मैं पूछता हूं कि अच्छी बात का समर्थन क्यों नहीं करते हो तो चुप हो जाते हैं। मैं फिर पूछता हूं कि बार-बार चुप क्यों हो जाते हो तो भी चुप हो जाते हैं। अमित शाह ने कहा कि अटलजी के नेतृत्व में भारत 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया था। दस साल मनमोहन सिंह की सरकार रही। इन्होंने एक काम अच्छा किया कि भारत को 11वें से 12वें नंबर पर जाने नहीं दिया। 10 साल भारत का स्थान फ्रीज रहा, माेदी ने 10 साल में भारतीय अर्थव्यवस्था को तीसरे नंबर पर पहुंचा दिया। अमित शाह ने कहा कि हमारा एक नेता ऐसा है, जो एक भी दिन छुट्‌टी नहीं लेता और एक नेता ऐसा है, जो तीन-तीन महीने विदेश में छुट्‌टी मनाता है। मोदीजी अगर छुट्‌टी लेते तो हर घर में शौचालय नहीं बनता, गरीबों को मुफ्त राशन नहीं मिलता। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने केदारनाथ, बद्रीनाथ, महाकाल लोक पर सवाल उठाए। राम मंदिर बनाया तो उन्हें पत्थर का मंदिर लगा। मैं तो मानता हूं कि भारत भले ही 1947 में आजाद हुआ, लेकिन इस देश में प्राण अब मोदीजी ने फूंके हैं। जिनके मूल इटली में हो, वो भारत की परंपरा का सम्मान नहीं कर सकते। अमित शाह ने कहा कि भाजपा अपने वादों को पूरा कर रही है। नीति-सिद्धांत के साथ काम कर रही है। घमंडिया गठबंधन के पास कोई सिद्धांत नहीं है। उनके पास कोई नेता नहीं है। कोई नेता बनने को भी तैयार नहीं है, क्योंकि जनता ने तय कर रखा है कि भाजपा को इस बार 400 सीट देनी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं आज आपको धन्यवाद देने भी आया हूं और आशीर्वाद मांगने भी आया हूं। 2014 में जब हम आए थे, तब हमने झोली फैलाई थी तो आपने हमारी झोली कमल से भर दी। 2019 में फिर हमने आपसे कहा तो आपने हम पर विश्वास जताया और अभी 2023 में जब हमने कहा कि राजस्थान का विकास करना है तो डबल इंजन की सरकार बनानी होगी तो आपने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास किया। जयपुर के माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं को जनेऊ पहनाना सिखा दिया। राजस्थान में कुछ महीने पहले बीजेपी की सरकार बनी है। हमने जो भी वादे संकल्प पत्र में किए हैं। उसे हम पूरा करेंगे। इस दिशा में काम करना भी हमने शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि जनता के बीच में जाइए और सीना चौड़ा करके कहिए कि 2014 के बाद हम पर कोई उंगली नहीं उठा सकता है। हमारे प्रधानमंत्री जो कहते हैं वह करते हैं और जो करते हैं वही कहते हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस देश का विभाजन करने पर तुली है। उनके नेता यह मांग करते हैं कि उत्तर भारत और दक्षिण भारत को बांटना चाहिए। आपने राजस्थान में डबल इंजन की सरकार नहीं है, अब किसी की हिम्मत नहीं है कि यहां कौमी दंगे कर सके। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी ने दस साल में हमारी अर्थव्यवस्था को 11वें नंबर से पांचवे नंबर पर खड़ा कर दिया। एक बार और मौका मिलेगा तो अर्थव्यवस्था तीसरे नंबर पर आ जाएगी। शाह ने कहा कि हमने धारा 370 हटाई। कश्मीर में हर रोज धमाके होते रहते थे। आज दुनिया की कोई ताकत कश्मीर को हाथ नहीं लगा सकती। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमने विधानसभा चुनाव के दौरान जो गारंटी दी थी, उन्हें पूरा करना शुरू कर दिया है। गैस सिलेंडर 450 रुपए में देना शुरू कर दिया है। जिस दिन से भाजपा सरकार आई है, किसी भी तरह का गैंगवार नहीं हुआ है। आने वाले लोकसभा चुनाव में हर सीट हम 5 लाख वोट से ज्यादा जीतेंगे।
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीकानेर में आयोजित कलस्टर बैठक में बीकानेर संभाग के बीकानेर, श्रीगंगानगर और चुरू लोकसभा की प्रबंधन समिति, चुनाव समन्वय समिति और लोकसभा कोर कमेटी मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक, सांसद क्षेत्र के वरिष्ठ पदाधिकारी सहित 250 प्रमुख कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अबकी बार चार साै पार के लक्ष्य को जीत में तब्दील करने का मंत्र दिया। स्वागत भाषण में केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने अमित शाह का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, लोकसभा प्रभारी सतीश पूनिया, पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, जालम सिंह भाटी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत किया। इस मौके पर केन्द्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि लोकसभा चुनाव में तीन सीट देने वाले बीकानेर से इस कलस्टर बैठक की शुरुआत हो रही है। शाह ने कहा कि दुनिया में बहुत सारे राजनीति दल हैं पर भारतीय जनता पार्टी ऐसा दल है, जिसका चुनाव जीतने का कारण नेता नहीं कार्यकर्ता है। कांग्रेस आज चंद नेताओं की पार्टी बनकर रह गई, जिसके पास अब कार्यकर्ता नहीं बचे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के पास ऐसा कोई नेता नहीं है, जिसको राज्यसभा भेज सके। इसलिए सोनिया गांधी को राजस्थान से राज्यसभा भेजा जा रहा है। कांग्रेस का हाल इतना बुरा है। 18 राज्यों में कांग्रेस विपक्ष में भी नहीं बची है। हम विचारधारा की पार्टी हैं। हमारा लक्ष्य पार्टी बनाना नहीं है। हमारा लक्ष्य देश को सक्षम बनाने का है। आज 17 प्रदेशों में हमारी सरकार है। पंचायत से पार्लियामेंट तक आज कमल ही कमल है। शाह ने कहा कि अबकी बार चार सौ पार का नारा मन को सुकून देने वाला है पर यह लक्ष्य तभी पूरा होगा, जब हम अपने बूथ पर मजबूत रहेंगे। हर नेता और कार्यकर्ता को अपने बूथ को मजबूत करने पर विशेष जोर देना होगा। नव मतदाता आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों के साथ है। जैसे महाभारत के युद्ध में कौरव और पांडव दो खेमे थे, वैसे ही आज चुनाव से पहले दो खेमे हैं। इनमें से एक खेमा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपानीत राजग है और दूसरा कांग्रेस के नेतृत्व वाला ‘इंडिया’ गठबंधन है। ‘इंडिया’ गठबंधन ऐसी पार्टियों का गठबंधन है, जो वंशवाद, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण की पोषक हैं, जबकि भाजपा नीत राजग सभी दलों का गठबंधन है, जो राष्ट्र के सिद्धांतों पर चलता है।
– कार्यकर्ताओं की मेहनत की बदौलत ही राजस्थान में भाजपा की सरकार बनी: सीएम भजनलाल
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं को मोतियों से महंगा मान देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत की बदौलत ही राजस्थान में भाजपा की सरकार बनी है। मुख्यमंत्री उदयपुर में आयोजित तीन लोकसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मुख्य मार्गदर्शन में आयोजित चित्तौड़, उदयपुर व बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद मात्र दो माह में में ही रियायत दर पर गैस सिलेंडर, किसान सम्मान निधि, ईआरपीसी परियोजना के कार्य पूरे हुए हैं। राजस्थान में पेपर लीक प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए एमएसपी में वृद्धि की गई है। भू-माफिया, बजरी माफिया पर नकेल कसने के लिए गैंगस्टर टास्क फोर्स एवं महिला सुरक्षा के लिए महिला टास्क फोर्स का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता का हर सपना एवं कार्य पूरा करेंगे। राजस्थान शक्ति एवं भक्ति की धरती है, यहां का कार्यकर्ता जो तय करता है वह जरूर पूरा करता है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को आश्वस्त किया कि भाजपा हर लोकसभा में 5 लाख मतों से जीतेगी। सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनते ही अपने संकल्प पत्र को साकार करने में लग गई है। मुख्यमंत्री ने प्रताप कॉरिडोर के लिए 100 करोड़, ईआरसीपी प्रोजेक्ट की अनुमति, गैस सिलेंडर रियायत दर पर देने की शुरुआत कर दी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने भी मेवाड़, वागड़ क्षेत्र को 10 साल में इतना दिया जितना कांग्रेस ने 60 वर्ष में नहीं दिया। जोशी ने हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से प्रभावित होकर एवं मोदी की कार्य नीति को देखते हुए भाजपा का दामन थामा। इस अवसर पर मालवीया ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा में आना उनके लिए घर-वापसी जैसा है, उन्होंने अपना लाइसेंस रिन्यू करा लिया है। उल्लेखनीय है कि मालवीया छात्र जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व विश्व हिन्दू परिषद से जुड़े थे। इससे पूर्व, प्रारंभ में मंच पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी एवं प्रदेश महामंत्री दामोदर लाल अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक प्रमोद सामर ने पगड़ी, उपरणा, शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न भेंटकर अभिनंदन किया। भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, देहात जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, सांसद कनकमल कटारा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का स्वागत किया। मंत्री हेमंत मीणा, गौतम दक, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन व उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का अभिनंदन किया।

LEAVE A REPLY