China prepares for the grand welcome of Trump

वाशिंगटन, 17 मार्च( भाषा) अमेरिका के एक अधिकारी ने भारत-प्रशांत क्षेत्र को ट्रम्प प्रशासन के लिए प्राथमिकता मानते हुए कहा है कि अमेरिकी रणनीति का एक अहम पहलू इस क्षेत्र के देशों के लिये चीनी विकास मॉडल का एक विकल्प प्रदान करना है। प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ भारत- प्रशांत रणनीति इस प्रशासन के लिये प्राथमिकता है। पिछले साल दिसंबर में जारी राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति के तहत इस पर चर्चा हुई थी। जब हम भारत- प्रशांत रणनीति की बात करते हैं तो हमलोग स्वभाविक रूप से इस रणनीति में भारत की बेहद अहम भूमिका के बारे में भी बात करते हैं।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘ यह भारत- अमेरिका के बढ़ते रक्षा एवं सुरक्षा भागीदारी का हिस्सा है। लेकिन यह क्षेत्र के देशों को एक विकल्प प्रदान करने और यह सुनिश्चित करने के बारे में भी है कि भारत- प्रशांत क्षेत्र में अन्य देश अपनी सम्प्रभुता, स्वतंत्रता को बनाये रखें।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘ जब हम किसी देश में निवेश करते हैं तो हमारा ध्यान उस देश की अर्थव्यवस्था के निर्माण पर भी होता है ताकि वे और अधिक स्वावलंबी, आत्मनिर्भर बन सकें।’’ अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया कि अमेरिका एवं इसके सहयोगी देश हिंद महासागर क्षेत्र में जो कुछ भी हो रहा है, उस पर करीब से नजर बनाये हुए हैं।

LEAVE A REPLY