लंदन. संयुक्त राष्ट्र की ओर से जारी नवीनतम विश्व खुशहाली रिपोर्ट में भारत को पाकिस्तान और बांग्लादेश सहित अपने पड़ोसी देशों से भी नीचे133 वां स्थान मिला है। रिपोर्ट में फिनलैंड सबसे खुशहाल देश रहा और इसके बाद नॉर्वे और डेनमार्क का नाम है। खुशहाली के मामले में सबसे अंतिम पायदान पर बुरूंडी का नाम है।

संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास समाधान नेटवर्क( एसडीएसएन) की ओर से तैयार रिपोर्ट के मुताबिक भारत0.698 अंक की गिरावट के साथ पिछले साल के अपने128 वें स्थान से नीचे लुढ़क गया। विश्व खुशहाली दिवस20 मार्च को मनाया जाता है। छठी विश्व खुशहाली रिपोर्ट में पलायन को बड़ा मुद्दा माना गया है।

रिपोर्ट में कहा गया, वैश्वीकरण के बढ़ने के साथ दुनिया भर में लोग एक जगह से दूसरी जगह जा रहे और इसमें से अधिकतर प्रवासी खुशहाल ंिजदगी चाहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक देशों के बीच खुशहाली में बड़ा अंतराल है और इससे प्रवासियों पर बड़ा दबाव बना रहेगा। देशों के बीच प्रवास करने वालों में कुछ को फायदा होगा जबकि अन्य को नुकसान झेलना पड़ेगा। रिपोर्ट में156 देशों को शामिल किया गया है। पाकिस्तान75 वें, भूटान97 वें और चीन86 वें स्थान पर है। नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका को क्रमश: 101,115 और116 वां स्थान मिला है। अमेरिका और ब्रिटेन क्रमश: 18 वें और19 वें स्थान पर रहा।

LEAVE A REPLY