India told Pak: support of Pakistani army to terrorism is unacceptable

नयी दिल्ली। भारतीय सेना के सैन्य अभियानों के महानिदेशक (डीजीएमओ) ने आज अपने पाकिस्तानी समकक्ष से कहा कि पाकिस्तानी सेना का आतंकवाद को समर्थन अस्वीकार्य है और ऐसी गतिविधियों का उत्तर देने के लिए भारत सभी जवाबी उपाय करता रहेगा। लेफ्टिनेंट जनरल ए के भट्ट से हॉटलाइन पर हुयी अनिर्धारित बातचीत में पाकिस्तानी डीजीएमओ मेजर जनरल साहिर शमशाद मिर्जा ने भारतीय सुरक्षा बलों पर जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर अकारण गोलीबारी करने का आरोप लगाया। सेना द्वारा यहां जारी एक बयान के अनुसार भट्ट ने हालांकि कहा कि पाकिस्तानी सेना द्वारा सशस्त्र आतंकवादियों को मुहैया कराया जा रहे ‘‘अबाधित समर्थन’’ के जवाब में ही भारतीय जवानों की ओर से जवाबी गोलीबारी की गयी है। सशस्त्र आतंकवादी घुसपैठ कर सीमा पार से आ जाते हैं और भारी हथियारों से भारतीय सैन्य चौकियों को निशाना बनाते हैं।

टेलीफोन पर हुयी इस बातचीत के लिए पाकिस्तान की ओर से अनुरोध किया गया था। भारतीय डीजीएमओ ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष से कहा कि भारतीय सेना सीमा पर शांति के लिए अपने प्रयास जारी रखेगी लेकिन पाकिस्तानी सेना द्वारा आतंकवादियों को समर्थन मुहैया कराना किसी भी क्षति का प्रमुख कारण है।

LEAVE A REPLY