-जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा के बाद मेंस 400 मीटर रिले टीम भी नंबर-1
हांगझोउ. भारत ने 19वें एशियन गेम्स के 11वें दिन बुधवार का तीसरा गोल्ड जीत लिया है। वर्ल्ड एंड ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा के बाद भारतीय टीम ने मेंस 4×400 मीटर रिले रेस में अव्वल रही। इससे पहले, आर्चरी मिक्स्ड टीम ने दिन का पहला गोल्ड दिलाया। भारत तीन गोल्ड, चार सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज समेत 10 मेडल जीत चुका है। पहले नीरज चोपड़ा ने सीजन बेस्ट 88.88 मीटर के स्कोर के साथ जेवलिन थ्रो इवेंट में पहला स्थान हासिल किया। इस इवेंट में किशोर कुमार जेना ने 87.54 मीटर के स्कोर के साथ दूसरे नंबर पर रहे। नीरज और किशोर ने चौथे प्रयास में बेस्ट स्कोर किया। जेवलिन थ्रो इवेंट के तुरंत बाद भारतीय टीम मेंस 4×400 मीटर रिले रेस में पहले स्थान पर रही। इन मेडल के सहारे भारत के कुल मेडल की संख्या 81 पहुंच गई है। इनमें 18 गोल्ड, 31 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज शामिल हैं। 35 KM रेस वॉक में आया दिन का पहला मेडल, अब तक एक गोल्ड सहित 4 मेडल जीते, बुधवार को भारत की शुरुआत ब्रॉन्ज मेडल से हुई। रेस वॉक 35 KM में भारतीय मिक्स्ड टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसके बाद आर्चरी मिक्स्ड टीम कंपाउंड इवेंट में गोल्ड जीता। भारत को दिन का तीसरा मेडल स्क्वॉश और चौथा बॉक्सिंग में मिला। दोनों ही खेल में ब्रॉन्ज मेडल मिला। पांचवां मेडल भी बॉक्सिंग में मिला। लवलीना को फाइनल में हार मिली और उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। 35 KM रेस वॉक में ब्रॉन्ज मिला 35 KM रेस वॉक मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत को ब्रॉन्ज मेडल मिला। भारतीय टीम में राम बाबू और मंजू रानी ने मिल कर 5 घंटे 51 मिनट और 14 सेकेंड्स में रेस पूरी की। इसमें राम बाबू ने 2 घंटे 42 मिनट 11 सेकेंड्स और मंजू रानी ने 3 घंटे 09 मिनट 3 सेकेंड्स में रेस पूरी की। चीन 5 घंटे 16 मिनट और 41 सेकेंड्स में रेस पूरी कर गोल्ड जीता।

LEAVE A REPLY