नई दिल्ली। भारतीय सेना को बीते दो दिनों में आतंकियों के खिलाफ की जारी कार्यवाही में बड़ी कामयाबी मिली है। एक ओर तो सुरक्षाबलों ने दो दिनों में जबरदस्त कार्यवाही करते हुए कुल 8 आतंकियों को मार गिराया। वहीं दूसरा एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए हिजबुल मुजाहिदी के कमांडर आतंकी सबजार भट को मुठभेड़ में मार गिराया। सबजार ने आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद हिजबुल की कमान संभाली थी। सबजार के साथ एक आतंकी ओर मारा गया। ये दोनों ही आतंकी पुलवामा के त्राल सेक्टर स्थित एक मकान में छिपे हुए थे। इन दोनों के अतिरिक्त सुरक्षाबलों ने बारामूला के रामपुर सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्र्रोल के सहारे घुसपैठ करने की फिराक में बैठे 6 आतंकियों को मार गिराया। इससे पहले सेना ने शुक्रवार को कश्मीर के उरी में ही नियंत्रण रेखा के पर पाकिस्तान बॉर्डर एक्शन टीम के दो हमलावर आतंकियों को ढेर किया था। ये दोनों ही हमलावर एलओसी से 700 मीटर अंदर आ गए थे। जब सेना ने जवाबी कार्यवाही की तो ये वापस पाक पोस्ट की ओर भागने लगे। जहां सेना ने एलओसी से महज 200 मीटर के दायरे में ही उन्हें ढेर कर दिया। सेना ने इनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार व गोला बारुद भी बरामद किया है।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY