हैदराबाद। भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने अपनी कार से कुछ बुजुर्गों को टक्कर मार दी जिससे माहौल गरम हो गया। मामला इतना बढ़ा की नौबत हाथापाई तक आ गई। कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया। वहीं जिन बुजुर्गों को टक्कर लगी है उन्होंने कहा है कि वे इसकी शिकायत बीसीसीआई से करेंगे तथा रायुडू पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहेंगे। गौरतलब है कि रायुडू अपने तेज गुस्से के लिए भी जाने जाते हैं। इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें रायुडू अपनी लग्जरी कार के साथ नजर आ रहे हैं।
अंबति रायुडू आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके हैं। वे राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए आइपीएल-2016 के मैच में हरभजन सिंह के साथ झगड़े से सुर्खियों में रहे थे। हालांकि दोनों एक ही टीम के हिस्सा रहे। उस आईपीएल के 29वें मुकाबले के दौरान के वाकये ने माहौल में गर्मी घोली थी। राइजिंग पुणे की पारी के दौरान सौरभ तिवारी ने हरभजन सिंह कि गेंद पर लेग साइड में ड्राइव किया, जिसे रायुडू डाइव लगाकर भी रोक नहीं पाए। उनके इस असफल कोशिश से हरभजन नाराज हो गए। उन्होंने रायुडू को कुछ अपशब्द कहे. जिससे रायुडू भी गुस्से में आ गए। दोनों में कुछ इशारे हुए. हालांकि हरभजन ने मामले को मैदान पर ही निपटा दिया और बड़ा विवाद होने से बच गया।