नई दिल्लीः भारतीय हॉकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को वल्र्ड लीग हॉकी सेमीफाइनल्स के पूल बी मैच में 7.1 से रौंदकर जीत की हैटिक पूरी कर ली। दुनियाभर की निगाहें जब भारत और पाकिस्तान के बीच आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले पर टिकी हुई थीं तो लंदन में दूसरी ओर भारतीय हॉकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को वर्ल्ड लीग हॉकी सेमीफाइनल्स के पूल बी मैच में 7.1 से रौंदकर जीत की हैटिक पूरी कर ली। भारतीय टीम रविवार को इस जीत के साथ पूल बी में 9 अंकों के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह, तलविंदर सिंह और आकाशदीप सिंह ने दो-दो गोल दागे।

हरमनप्रीत ने, 13 वें और 33 वें तलविंदर, 21 वें और 24 वें और आकाशदीप, 47 वें और 59 वें मिनट में गोल किए। प्रदीप मोर ने भी 49 वें मिनट में गोल किया। दूसरे मिनट में पाकिस्तान के पेनल्टी कॉर्नर पर गोल के अवसर को नाकाम करते हुए भारत ने 13 वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर अपना खाता खोल दिया। टीम के लिए यह गोल हरमनप्रीत ने किया। इसके बाद 21 वें मिनट में तलविंदर सिंह ने फील्ड गोल दागकर भारतीय टीम को पाकिस्तान पर 2.0 से बढ़त दिलाई। पाकिस्तान की सभी कोशिशों को नाकाम करते हुए 24 वें मिनट में तलविंदर ने एक बार फिर आगे बढ़कर फील्ड गोल दागा, इस गोल के दम पर भारत ने 3.0 की बढ़त बनाई थी। तीसरे क्वार्टर की शुरुआत के बाद दूसरे ही मिनट में चिंग्लेसाना सिंह ने भारत के लिए पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया और 33 वें मिनट में हरमनप्रीत ने इस अवसर को गोल में बदल कर भारतीय टीम को 4.0 से आगे किया। पाकिस्तान टीम की ओर से 36 वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल की कोशिश को आकाश चिकते ने शानदार तरीके से विफल कर दिया इसके बाद सरदार सिंह से मिले पास को 47 वें मिनट में आकाशदीप सिंह ने सफल रूप से पाकिस्तान के खेमे में डाला और 5.0 किया। दो मिनट बाद प्रदीप मोर, 49 वें मिनट ने टीम के लिए छठा गोल किया। पाकिस्तान के लिए 57 वें मिनट में मुहम्मद उमर भुट्टा ने पेनल्टी कॉर्नर की बदौलत एकमात्र गोल किया। इसकी प्रतिक्रिया में एक मिनट बाद ही आकाशदीप ने भारत के लिए सातवां गोल किया। पाकिस्तान की यह लगातार तीसरी हार है। भारत का अगला मुकाबला 20 जून को नीदरलैंड् से होगा।
खिलाड़ियों ने काला फीता बांधकर खेला मैच:
भारतीय टीम इस मैच में हाल में भारतीय सेना पर हमलों में शहीद हुए सैनिकों को ऋद्धांजलि देने के लिए अपने बाजुओं पर काला फीता बांधकर मैच खेला। भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ ने भी हाथों में काला फीता बांधा हुआ था।

LEAVE A REPLY