नई दिल्ली। दिल्ली व पाकिस्तान जाकर वहीं के रहने वाले एक युवक के साथ शादी करने वाली एक भारतीय महिला चिकित्सक ने अपने पति सहित सुसराल पक्ष पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। इस मामले में चिकित्सक उजमा ने इस्लामाबाद स्थित एक अदालत में अपील दायर कर बताया कि उसके पति मोहम्मद ताहिर अली व उसके परिजन उसके साथ मारपीट करते हैं। डा. उजमा ने बताया कि वह वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान गई थीं। उसने हाल ही तीन मई को खैबर पख्तूनख्वाह में पाकिस्तान नागरिक मोहम्मद ताहिर अली से निकाह किया। डा. उजमा ने मजिस्ट्रेट को बयान देते हुए कहा कि उसकी शादी बंदूक की नोंक पर करवाई गई। वह शादी के लिए पाकिस्तान नहीं आई वरन उसके रिश्तेदारों से मिलने आईं थीं। उसके इमीग्रेशन दस्तावेज छिन लिए गए। डा. उजमा ने कहा कि जब तक उसकी भारत वापसी सुनिश्चित नहीं हो जाती तब तक वह भारतीय उच्चायोग को नहीं छोड़ेगी। जबकि उसके पति ताहिर अली ने बताया कि उनकी मुलाकात मलेशिया में हुई, फिर उजमा निकाह के लिए पाकिस्तान आईं। ताहिर पहले ही शादीशुदा हैं और चार बच्चों के पिता हैं। ताहिर ने भारतीय अधिकारियों पर उसकी पत्नी को अगुवा करने का आरोप लगा स्थानीय थाने में शिकायत दी। ताहिर के पिता नजीर रहमान ने कहा कि उनकी शादी रजामंदी से अदालत में हुई।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।