नई दिल्ली। पाकिस्तान को भारत विरोध काम करने में क्या दिलचस्पी है यह तो वही जाने मगर एक बात यह भी है कि शायद पाकिस्तान को तवज्जो भी भारत के कारण ही मिलती है नहीं तो पाकिस्तान का विश्व में कहीं कोई वर्चस्व नहीं है। अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे पाकिस्तान को हांसिल कुछ होने वाला नहीं है मगर एक महिला कर्नल को जरूर परेशान कर दिया है। दिल्ली पुलिस राजधानी में तीन पाकिस्तानी जासूसों की तलाश कर रही है, जो एक महिला सेना कर्नल को ब्लैकमेल कर रहे थे। सोशल मीडिया पर एक महिला कर्नल की एडिट की हुई नग्न तस्वीरें शेयर करने की धमकी देने के आरोप में एक युवक को हालही में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। इस युवक की पहचान मोहम्मद परवेज के रूप में हुई है।
गिरफ्तार किए गए युवक के संबंध पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ बताए जा रहे हैं। इस युवक को नॉर्थ दिल्ली के चांदनी महल इलाके से गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली पुलिस का कहना है कि वे तीन अन्य लोगों की तलाश कर रही है, जो इसके साथ मिलकर काम कर रहे थे। दिल्ली के द्वारका में रहने वाली एक महिला सेना अफसर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि एक युवक उन्हें गुप्त रक्षा-रणनीति की जानकारी शेयर करने के लिए ब्लैकमेल कर रहा है। शिकायत में अधिकारी ने बताया था कि उन्हें अज्ञात नंबरों से कॉल आ रही है और अश्लील एडिट की हुई तस्वीरें भेजी जा रही हैं। इसके अलावा फेसबुक पर भी एकता शर्मा नाम की प्रोफाइल से मैसेज आ रहे हैं। जब उन्होंने किसी भी तरह की सूचना देने से मना कर दिया तो फेसबुक यूजर ने उनकी एडिट की हुई नग्न तस्वीरें उनकी बेटी को भेज दी। परवेज के खिलाफ आईटी एक्ट और आईपीसी की धारा 123 के तहत मामला दर्ज किया गया है।