India, Best Couple, Contest, Strengthen, Marriage
India, Best Couple, Contest, Strengthen, Marriage

-इंडियाज बेस्ट कपल्स के ऑडिशन की जयपुर से हुई शुरुआत, पहले दिन कपल्स में दिखा उत्साह

जयपुर। दरअसल विवाह बंधन मजबूत बनें व फैमिली महफूज रहे, इसी मकसद और मैसेज को लेकर इंडियाज बेस्ट कपल्स कॉन्सेप्ट का ताना-बाना बुना गया है। इंडियाज बेस्ट कपल्स-2018 कॉन्टेस्ट के डायरेक्टर व साइकोलॉजिस्ट राकेश कृपलानी ने मंगलवार को मालवीय नगर स्थित सीज्जलिन सीजर्स में हुई प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि कॉन्टेस्ट का कॉन्सेप्ट जितना रोचक है, उतना संजीदा भी है। उन्होंने बताया कि टीजर के दौरान पूरे देश से अब तक तीन हजार से इन्क्वेरी मिल चुकी हैं। वहीं राजस्थान से करीब 200 कपल्स इस कॉन्टेस्ट के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि इस कॉन्टेस्ट के लिए देश भर में ऑडिशन लिए जाएंगे। इसकी शुरुआत जयपुर से कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कॉन्टेस्ट का ग्रैंड फिनाले गोवा में होगा। इस मौके पर सीज्जलिन सीजर्स के ओनर वनीश चुघ ने कहा कि ऐसे इवेंट के जरिए शादी जैसे नाजुक रिश्तों को प्रैक्टिकली और जज्बाती तौर पर समझने में मदद मिलेगी।

-भारत में बिखरते परिवार की समस्या गहरी
कॉन्टेस्ट के डायरेक्टर राकेश कृपलानी ने बताया कि देश-दुनिया में आज नाना प्रकार के ब्यूटी पैजेंट कॉन्टेस्ट हो रहे हैं, लेकिर यह कॉन्टेस्ट सामाजिक सरोकार से जुड़ा है। मसलन भारत में टूटती शादियां, दरकते रिश्ते, बिखरते परिवार की समस्या बहुत गहरी हैं। इसकी वजह भी साफ है। ओवर डिमांडिंग यानी शादी के बाद खुद को सुपर मैन और सुपर विमन समझाना, वेस्टर्न कल्चर का कसता शिकंजा, जिससे लोग बड़ी उम्र में शादियां रचा रहे हैं। यह भारतीय कल्चर में फिट नहीं है। इसका दुष्परिणाम यह हो रहा हैकि पति-पत्नी एक दूसरे को समझना ही नहीं चाहते हैं। इन सबके अलावा एक अहम सबब शादी के बाद माता-पिता का व्यवहार, जिसमें वे अपनी लडक़ी को गलतियों को नजरअंदाज ही नहीं करते वरन् उसे सपोर्ट करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस कॉन्टेस्ट का मैसेज भी यही है कि शादियां नहीं टूटे और परिवार के दोनों पहिए मजबूती से एक साथ चलते रहें। इससे न केवल फैमिली खुशहाल रहेगी, समाज की बुनियाद भी मजबूत रहेगी।

-इनकी रहेगी मौजूदगी
अपने तरह के इस खास कॉन्टेस्ट में डेन्टिस्ट(डॉ.) प्रियंका सहगल, जयपुर की मिसेज इंडिया यूनिवर्स वर्षा मित्तल गुप्ता बतौर स्पीकर्स मौजूद रहेंगी। इसके अलावा फैशन डिजाइनर शैली करावा, तान्या चौधरी और मिसेज टूरिज्म लीना शर्मा कॉन्टेस्ट का खास हिस्सा रहेगी।
कल्पल्स ने दिए ऑडिशन
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मालवीय नगर स्थित सीज्जलिन सीजर्स परिसर में अनेक कपल्स ने ऑडिशन में उत्साह से हिस्सा लिया। ऑडिशन में कपल्स के टैलेंट, स्किल को परखा गया। ऑडिशन के लिए दो कैटेगरी रखी गई है। पहली कैटेगरी में 35 उम्र के कपल्स और दूसरी कैटेगरी में 35 से ऊपर की आयु वाले कपल्स को शामिल किया गया है।

LEAVE A REPLY