India, emergency medical, aid,China

delhi.भारतीय वायु सेना के एक विशेष हवाई जहाज ने आज नई दिल्ली के पालम स्थित वायु सेना स्टेशन से चीन के वुहान के लिए उड़ान भरी। हवाई जहाज में सेनाकर्मी, चिकित्सादल और सहायक स्टाफ मौजूद है। सी-17 ग्लोबमास्टर III भारत सरकार की तरफ से एक सद्भावना अभियान के तहत अपने साथ लगभग 15 टन चिकित्सा सामग्री ले गया है।
वापसी में हवाई जहाज वुहान से लगभग 120 कर्मियों सहित 5 बच्चों को लेकर लौटेगा। इन यात्रियों में ज्यादातर लोग भारतीय नागरिक हैं और कुछ मित्र देशों के नागरिक हैं। उम्मीद की जाती है कि हवाई जहाज 27 फरवरी, 2020 की भोर में वायु सेना स्टेशन, पालम लौट आएगा।

LEAVE A REPLY