नई दिल्ली। भारतीय सेना ने आखिरकार हमारे जवानों के साथ हुई बर्बरता का मुंहतोड़ जवाब देते हुए बदला ले लिया। भारत सेना ने एक बेहद सीके्रट मिशन के तहत हमला बोलते हुए सीमा से सटी पाकिस्तान की चौकियों को चुन-चुन कर तबाह कर दिया। हालांकि यह हमला 6 मई को किया गया, लेकिन इसका वीडियो आज ही सामने आया। इस हमले के दौरान कितने पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। खबरों के अनुसार भारतीय सेना ने पाक सेना के नौशेरा सेक्टर के लाम इलाके में बनाए बंकरों को 6 मई को ध्वस्त किया था। इन बंकरों की स्थिति पीओके के भिंवर इलाके के नजदीक समानी गांव में थीं। 6 जनवरी की रात ही पाक ने मेंढर व नौशेरा में भारतीय सेना की कई पोस्टों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की। जवाब में भारतीय सेना ने भी आक्रामता दिखाते हुए पाक के कई बंकरों को नेस्तोनांबूद कर दिया। हमले के दौरान कितने पाक सैनिक मारे गए, इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी। लेकिन भारत ने पाक को करारा जवाब देते हुए उसकी अग्रिम पोस्टों को तबाह कर दिया। हालांकि आर्मी हेडक्वार्टर ने मीडिया में आए पाकिस्तान के बंकरों को नष्ट करने वाले वीडियो को अप्रेल माह का होना बताया और कहा कि यह पुंछ सेक्टर में किए गए ऑपरेशन का है। आर्मी ने टी-55 बंदूक व बंकर बस्टर मिसाइल की सहायता से इस ऑपरेशन को पूरा किया। 1 मई को कृष्णाघाटी में पाक बेट द्वारा भारतीय जवानों के साथ जो बर्बरता की, उसका इससे लेना देना नहीं है।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY