India's Under-17 World Cup to score the most goals and the highest audience

कोलकाता। भारत पहली बार फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी के दौरान इस चरण में दर्शकों की संख्या और गोलों की संख्या का रिकार्ड बनाने के करीब बढ़ रहा है।देश के छह स्थलों में विश्व कप के मुाबले आयोजित किये गये जिसमें काफी संख्या में दर्शकों ने शिरकत की जो 12,24,027 दर्शकों के करीब रही और यह चीन में 1985 में टूर्नामेंट के पहले चरण के दौरान 12,30,976 दर्शकों की संख्या से महज 6949 कम है।

अभी टूर्नामेंट के दो मैच और बचे हैं जिसमें तीसरा मैच और फाइनल 28 अक्तूबर को कोलकाता में खेला जायेगा जिससे भारत में 2017 का चरण फीफा अंडर-17 विश्व कप में सबसे ज्यादा दर्शकों की संख्या का रिकार्ड बन जायेगा। भारतीय चरण टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल के मामले में भी रिकार्ड बनाने जा रहा है जिसमें अभी तक 50 मैचों में 170 गोल हुए हैं जो संयुक्त अरब अमीरात में 2013 चरण के दौरान सर्वाधिक 172 गोल से केवल दो गोल से पीछे है।

LEAVE A REPLY