ex pm, Indira Gandhi, did not, want, leave power, imposed, emergency, prakash Javadekar
ex pm, Indira Gandhi, did not, want, leave power, imposed, emergency, prakash Javadekar

जयपुर। भाजपा के ब्लैक डे कार्यक्रम में जयपुर आए केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आपातकाल को लेकर कांग्रेस पर हमले बोले। आपातकाल के लिए कांग्रेस और तत्कालीन इंदिरा गांधी को जिम्मेदार ठहराया। जावड़ेकर ने कहा कि 25-26 जून की रात को आपातकाल घोषित होते ही विपक्षी पार्टियों, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नेताओं को अरेस्ट करके जेल में ठूंस दिया। राजनीतिक सभाओं व बैठकों पर रोक लगा दी। मीडिया पर सेंसरशिप थोप दी गई। जावड़ेकर भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर की ओर से आपातकाल के विरोध में तोतूका भवन में आयोजित गोष्ठी में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने वाले इस दिन को हर साल जनता के बीच ले जाकर कांग्रेस की असलियत बताई जाती है, जिससे कांग्रेस का सत्ता हासिल करने का दोहरा चरित्र सामने आ सके।

स्वतंत्रता सेनानियों की कड़ी मेहनत से मिली आजादी को कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर पुन: छीनने की कोशिश की थी, ताकि कोई भी विपक्षी दल उनके सामने उठ ना सके। दो साल के कठोर संघर्ष के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 12 जनवरी 1977 को आपातकाल हटाते हुए मात्र 50 दिन में आम चुनाव करवाने की घोषणा कर दी। जेलों में बंद नेता व कार्यकर्ता सोचने लगे कि इतने कम समय में कैसे इस निरकुंश शासन से जीत पाएंगे, लेकिन विपक्षी दलों की एकता, कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के समर्थन से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सफाया हो गया। गोष्ठी के दौरान आपातकाल में जेलों में बंद हुए कार्यकर्ताओं एवं मीसा बंदियों का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी, शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी, विधायक मोहन लाल गुप्ता, सुरेन्द्र पारीक, महापौर अशोक लाहोटी, जयपुर शहर प्रभारी राजेन्द्र गहलोत, महिला आयोग अध्यक्ष सुमन शर्मा, केश कला बोर्ड अध्यक्ष मोहन मोरवाल, जयपुर शहर अध्यक्ष संजय जैन, महामंत्री नरेश शर्मा, राजकुमार रोहिल्ला, मीडिया संपर्क प्रमुख आनन्द शर्मा उपस्थित रहे। मंच संचालन रघुनाथ नरेड़ी ने किया।

LEAVE A REPLY