“कोई भी भूखा नहीं सोए” के संकल्प के साथ 20 अगस्त 2020 से प्रदेश के सभी 213 नगरीय निकायों में 358 रसोइयों के माध्यम से इंदिरा रसोई योजना का शुभारम्भ किया गया। आमजन को 8 रुपये प्रति थाली में दोपहर/रात्रि भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा 12 रुपये प्रति थाली अनुदान। देश की इस अनूठी योजना में अब तक 4.32 करोड़ भोजन की थाली वितरितकी जा चुकी है।

LEAVE A REPLY