जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव डॉ. मुकुट बी. जांगिड़ ने रविवार को बताया कि बोर्ड द्वारा 22 जुलाई, 2018 को आयोजित उद्योग प्रसार अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा-2018, परीक्षा कोर्ड 39 का मास्टर प्रश्न पत्र तथा इसकी प्रारम्भिक उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।
इससे सम्बन्धित परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र के किसी प्रश्न या उत्तर से कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 14 अगस्त से 16 अगस्त, 2018 की रात्रि 12 बजे तक विभाग की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन दर्ज करा सकता है।
उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा प्रत्येक आपत्ति का शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है। इस हेतु परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन आपत्ति के लिंक पर जाकर अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से देय शुल्क ई-मित्र पेमेन्ट गेटवे या ईमित्र कियोस्क पर जितने प्रश्नों की आपत्तियां दर्ज करनी है, उसके अनुसार प्रति प्रश्न 100 रुपये की दर से देय शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।