जयपुर। सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त एन.एल.मीणा ने आज विभाग के विभिन्न प्रकोष्ठों का दौरा किया एवं आवश्यक निर्देश प्रदान किये। मीणा ने सभी प्रकोष्ठों मे रिकॉर्ड को सुव्यवस्थित ढंग से संधारित करने के निर्देश देते हुए कहा की अनुपयोगी फर्नीचर तथा रद्दी की तत्काल नीलामी की जाये।
उन्होंने विभाग से बाहर जाने वाले कर्मियों के लिए मूवमेण्ट रजिस्टर भी आरम्भ करने के निर्देश दिये। आयुक्त ने कर्मचारियो से वार्ता करते हुए कहा कि विभागीय पदोन्नतियां निर्धारित समय पर होनी चाहिए इससे कर्मचारियों में कार्य का उत्साह बना रहता है।
मीणा ने समाचार शाखा, पीआरबी शाखा, क्षेत्र प्रचार, छायाचित्र प्रकोष्ठ, ईएनजी प्रकोष्ठ , राजस्थान संवाद सहित विभाग के सभी कक्षों का अवलोकन किया।