जयपुर। सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शुक्रवार को अपने राजकीय आवास पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर विभाग से जुड़ी बजट घोषणा और जनघोषणा पत्रों की समीक्षा कर उनके क्रियान्वयन की जानकारी ली।
इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार, आयुक्त नीरज के पवन सहित विभाग के अन्य उच्च अधिकारियों के साथ विभाग से सम्बन्धित बजट घोषणाओं एवं जनघोषणाओं के क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की। डॉ. शर्मा ने अधिकारियों से यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि बजट और जनघोषणाओं से जुड़े कोई भी वादे अधूरे नहीं रहें। उन्होंने जो घोषणाएं वर्तमान में चल रही हैं उन्हें भी तुरंत पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) राजपाल यादव , अतिरिक्त निदेशक सूजस प्रेम प्रकाश त्रिपाठी सहित संयुक्त निदेशक अरूण जोशी एवं विन्द पारीक भी उपस्थित थे।