जयपुर। लोकायुक्त सचिवालय में परिवादी अपने परिवादों की स्वयं ही वर्तमान स्थिति जान सकेंगे। लोकायुक्त एसएस कोठारी ने बताया कि लोकायुक्त सचिवालय ने अपनी वेबसाइट पर यह सुविधा शुरू की है। इसके लिए वेबसाइट पर जाकर पत्रावली स्टेट्स पर क्लिक करें और वहां अपने परिवाद में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर डालकर क्लिक करें। इसके बाद मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) प्राप्त होगा।
यह ओटीपी 15 मिनट के लिए वैध होगा। ओटीपी फीड करने पर पत्रावली की वर्तमान स्थिति की और इससे पहले तक किये गये पत्राचार की जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। कोठारी ने बताया कि जिन परिवादियों ने परिवाद में अपना मोबाइल नम्बर अंकित नहीं किया है, वे पत्र अथवा व्यक्तिश लोकायुक्त सचिवालय में उपस्थित होकर अपना मोबाइल नम्बर पंजीकृत करवा सकते हैं।