Inquiries against the Thane and Brokers in the case of taking bribe

जयपुर । थाने में दर्ज मुकदमे में मदद करने की एवज में कालवाड़ थाने के फर्जी सीएलजी मेम्बर के जरिए 6० हजार रुपए की रिश्वत लेते 15 सितम्बर को रंगे हाथ गिरफ्तार हुए झोटवाड़ा थाने के तत्कालीन सब इंस्पेक्टर सागर मल जाट (46) निवासी गांव मानीपुरा-रींगस, सीकर हाल माचड़ा-हरमाड़ा तथा दलाल रामधन पूनिया निवासी सारंग का बास-कालवाड़ के खिलाफ एसीबी ने सोमवार को चालान पेश कर दिया। अभियुक्त सागरमल जेल में है और उसके खिलाफ एसीबी को अभी तक मुकदमा चलाने के लिए अभियोजन स्वीकृति नहीं मिली है। कोर्ट ने मामले में 27 नवम्बर की अगली तारीख दी है। इस संबंध में शिल्प कॉलोनी निवासी रतन लाल चौधरी ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी। परिवादी को हवालात में बंद करने की धमकी दी एवं मदद की एवज में 2 लाख रुपए की मांग की। राजीनामा करवाकर 6० हजार रुपए लिए और दलाल रामधन को देते ही एसीबी ने उसे दबोच लिया था।

LEAVE A REPLY