– सीएसटी ऑपरेशन में 6 किलो अफीम,1 पिस्टल,2 मैग्जीन,12 जिंदा कारतूस बरामद
जयपुर. जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने आज बीएसएफ में इंस्पेक्टर को मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया। सीएसटी ने बीएसएफ इंस्पेक्टर सहित दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 किलो 385 ग्राम अफीम,70हजार रुपए और एक लग्जरी गाड़ी बरामद की। पुलिस पूछताछ में बीएसएफ में इंस्पेक्टर राजेन्द्र कुड़ी के आवास और अन्य ठिकानों पर सर्च किया गया। जिस दौरान पुलिस को राजेन्द्र कुड़ी के आवास से 4 किलो 702 ग्राम अफीम,एक पिस्टल,2मैग्जीन और 12 जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने राजेन्द्र कुड़ी,कैलाश देवंदा, मदन बराला को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी हैं। एडिशनल कमिश्नर अजय पाल ने बताया कि सीएसटी के कांस्टेबल अनिल कुमार की जानकारी के बाद पुलिस टीम का गठन कर ऑपरेशन किया गया। आरोपी राजेन्द्र कुड़ी नॉर्थ वेस्ट मणिपुरम में बीएसएफ में इस्पेक्टर के पद पर दैनात हैं। आरोपी वहीं ये मादिक पदाथों की सप्लाईन किया करता था। अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ़्तार आरोपित राजेन्द्र कुडी मूलतः ढाणी झरियाला पोस्ट गुमानसिंह की ढाणी थाना खण्डेला जिला सीकर का मूल निवासी हैं जो वर्तमान में सनसिटी सीकर रोड में परिवार सहित निवास करता हैं। आरोपी मादक पदार्थ अफीम आसाम से बड़ी मात्रा में तस्करी कर स्वयं की कार से जयपुर लेकर आता है। गिरफ्तार आरोपित कैलाश देवन्दा मूलतः देवन्दा की ढाणी ग्राम राजावास थाना हरमाडा जयपुर का निवासी है। जो मादक पदार्थ अफीम कैलाश देवन्दा व राजेन्द्र कुडी दोनों मिलकर जयपुर एवं सीकर में अफीम का कारोबार करने वाले बड़े डीलरों / सप्लायरों को बेचान करता है। आरोपित राजेन्द्र कुडी मादक पदार्थ अफीम आसाम से 1,20,000 रूपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदकर लाता हैं। जिसे वह जयपुर व सीकर के आस-पास के इलाकों में 1,80,000 से 2,00,000 रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेच दिया करता था। गिरफ्तार आरोपित मदन बराला मूलतः निवासी शिव मन्दिर के पीछे धोली मण्डी रेनवाल रोड चौमू जयपुर का निवासी है। जो जयपुर शहर एंव जयपुर ग्रामीण इलाकों में मादक पदार्थ अफीम व डोडा पोस्त की सप्लाई / बेचान बड़े स्तर पर करना बताया है।

LEAVE A REPLY