जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि सी-स्कीम स्थित चौमू हाउस सर्किल पर इतना बडा गडडा सरकार की लापरवाही का एक छोटा सा उदाहरण है जबकि पूरे जयपुर के हालात बहुत खराब हैं। जगह-जगह सड़कें टूटी पड़ी हैं, जगह-जगह खडडे हो रहे हैं, नालियों और बडे नालों पर फेरो कवर नहीं है, सभी नाले खुले बह रहे हैं व नालों की सफ ाई नहीं होने से सड़कों पर गंदा पानी बह रहा है। पिछले वर्ष भी फेरो कवर नहीं लगाने से खुले नाले में दो बच्चे बह गये थे, जिनकी मृत्यु हो गई थी। प्रताप सिंह ने चौमू हाउस सर्किल के आस-पास रहने वाले नागरिकों के साथ मिलकर नगर निगम और जेडीए की लापरवाही से 40 फीट से ज्यादा बड़े जानलेवा गडडे का मौका मुआयना किया।
सड़कों पर हो रहे जगह-जगह खडडों के कारण रोज सड़क दुर्घटनायें हो रही हैं, कई लोगों की मौत हो चुकी है और सैकडों लोग रोज दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो रहे हैं लेकिन राज्य सरकार, नगर निगम व जेडीए कुम्भकरणीय नींद में सोये हुये हैं। राज्य सरकार ने जयपुर सहित पूरे प्रदेष में कहीं भी आपदा प्रबंधन की कोई व्यवस्था नहीं की है। राजस्थान के जालौर, सिरोही, पाली, जोधपुर, जैसलमेर, बाडमेर में भारी वर्षा होने से बाढ़ आ रही है लेकिन राज्य सरकार ने आपदा व बाढ़ से निपटने के लिये अलग से कोई बजट जारी करके, विषेष व्यवस्थायें नहीं की है। राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेष में हालात बहुत खराब है। मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायकों और सांसदों के पास जनता की तकलीफें सुनने और जानने का वक्त ही नहीं है, ऐसे में आम आदमी सड़कों पर घंटों जाम में फंसा रहता है और एम्बूलेंस तक जाम में फंसे होने के कारण निकल नहीं पाती है। खाचरियावास ने कहा कि स्वायत शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी और जयपुर के मेयर-अशोक लाहोटी को शर्म आनी चाहिये कि वो तालकटोरा में तीज उत्सव मनाने की तैयारी कर रहे हैं जबकि जयपुर में जनता खडडों और गंदगी से परेशान है। सरकार को आपदा प्रबंधन की विषेष व्यवस्थायें करनी चाहिये थी और जनता की सुरक्षा का बंदोबस्त करती, इसके पष्चात् मंत्री और मेयर तीज उत्सव मनाने की तैयारी करते तो अच्छा रहता, लेकिन जनहानि होने से जयपुर सहित पूरे प्रदेश की जनता में आक्रोश है।