ऊर्जा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने प्रभार जिले बांसवाड़ा और डूंगरपुर प्रशासन को वर्चुअल बैठक में दिए निर्देश
जयपुर। ऊर्जा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिले में स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन को कोविड प्रोटोकोल की सख्ती से पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो नागरिक अभी तक भी कोविड वैक्सीनेशन नहीं करा पाए हैं उनका प्राथमिकता से वैक्सीनेशन करवाया जाए। भाटी सोमवार को जयपुर से वर्चुअल बैठक के माध्यम से बांसवाड़ा और डूंगरपुर के जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं वरिष्ठ अधिकारियों से रुबरु हो रहे थे।उल्लेखनीय है कि श्री भाटी बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले के प्रभारी मंत्री है। उन्होेने जिले में कोरोना की नए मामालों की जानकारी ली और दोनों जिलों में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं, दवा व वैक्सीन की उपलब्धता आदि की जानकारी लेते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं चाकचोबंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवश्यकता के अनुसार कोविड वैक्सीनेशन की पहली व दूसरी डोज लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ऊर्जा राज्य मंत्री ने देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण में आई तेजी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों को दो गज की दूरी, मास्क जरुरी, बार बार हाथ धोने, सेनेटाइजर का उपयोग और अन्य आवश्यक प्रोटोकोल की पालना के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने बताया कि कोविड प्रोटाकाल की पालना से ही कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। इसके लिए लोगों के साथ समझाइस पूर्ण व्यवहार किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोविड के ईलाज के लिए वैक्सीनेशन से लेकर आवश्यक दवाओं आदि की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की है। बैठक मेें जिला कलक्टर बांसवाड़ा अंकित कुमार, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा, प्रभारी पुलिस अधिकारी संदीप चौहान, अतिरिक्त कलक्टर डूंगरपुर, पुलिस अधीक्षक डूंगरपुर सुधीर जोशी ने विस्तार से जिले की कोविड व्यवस्थाओं और अवेयरनेस कार्यक्रम की जानकारी दी।
- कर्मचारी संघ
- पॉलिटिकल
- कांग्रेस
- खबरों की खबर
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- डूंगरपुर
- देश/विदेश
- पीएमओ इंडिया
- बांसवाड़ा
- भाजपा
- शासन-प्रशासन
- सीएमओ राजस्थान
- सेहत
- हेल्थ & फिटनेस