नयी दिल्ली : वर्ष 2016-17 के दौरान प्राकृतिक और दुर्घटना मृत्यु के मामलों में बुनकरों को 22 करोड़ रुपये से ज्यादा का बीमा लाभ भुगतान किया गया। यह जानकारी आज लोकसभा में दी गई। लोकसभा में भागीरथ प्रसाद के एक सवाल के जवाब में वस्त्र राज्यमंत्री अजय टम्टा ने बताया कि वर्ष 2016-17 के दौरान 3588 बुनकरों की प्राकृतिक एवं दुर्घटना मृत्यु हुई जिनमें उन्हें 22 करोड़ सात लाख रुपये बीमा राशि का भुगतान किया गया।
उन्होंने बताया कि 3523 बुनकरों की प्राकृतिक मृत्यु हुई जबकि 65 बुनकरों की दुर्घटना में मृत्यु हुई जिन्हें क्रमश: 21 करोड़ 23 लाख और 93.98 लाख रुपये बीमा का भुगतान किया गया। मंत्री ने बताया कि वर्ष 2016-17 में 53 हजार 198 बुनकरों का पंजीकरण किया गया था। उन्होंने कहा कि बुनकरों को बीमा लाभ प्रदान करने के लिए कार्यान्वयन एजेंसी भारतीय जीवन बीमा निगम है।