Intelligence bogus calling in Nawalgarh exposed

जयपुर। देश में साइबर क्राइम किस तरह से अपने पैर पसारते जा रहे हैं इसका अंदाजा आए दिन लोगों के साथ होने वाली ठगी से लगाया जा सकता है। कम्प्यूटर के मास्टर अपनी सारा ज्ञान इन अपराधिक कामों में खर्च कर रहे हैं और जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में लोगों को ठग रहे हैं जिससे पुलिस भी काफी परेशान है क्योंकि साइबर क्राइम से निपटने के लिए पुलिस के पास इंतजाम नाकाफी है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है नवलगढ़ का जहां पुलिस ने इन्टरनेशनल फर्जी कालिंग रैकेट का पर्दाफाश करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस का कहना है कि इन्होंने विदेश से ऐसी मशीने मंगवा रखी थी जो इनके कॉल को गुप्त रखने का काम करती थी। एसएचओ बलाराज सिंह मान ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तथा इनसे पूछताछ करने के बाद ही इस मामले के बारे में और सुराग मिलेंगे। इस मामले पर एसएचओ एक प्रेस कांफ्रेंस कर गिरोह के बारे में और जानकारी देंगे।

LEAVE A REPLY