IIMIM
IIMIM

जयपुरः इन्टरनेशनल स्कूल आॅफ इन्फाॅरमेटिक्स एंड मैनेजमेंट (आई.आई.आई.एम.) द्वारा आयोजित इंटरनेशनल काॅन्फ्रेंस आॅन मैनेजमेंट एंड आईटी आईसीएमआईटी-2018, गुरूवार को आरम्भ हुआ। दो दिवसीय अन्र्तराष्ट्रीय सम्मेलन ‘‘बिजनेस इन्टेलिजेन्स एण्ड एनालिटिक्सः एमर्जिंग स्ट्रेटेजी एण्ड टैक्नीक्स” विषय पर है व यह द आई.आई.एस. युनिवर्सिटी, युनिवर्सिटी आफॅ बोल्टन, इंडस इन्टरनेशनल युनिवर्सिटी, उत्तरा यूनिवर्सिटी व साउथ एशिया इस्ट्टियूट फाॅर सोशल ट्रांसर्फोमेशन के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन के मुख्य अतिथि बसंत खेतान, पूर्व अध्यक्ष, सीआईआई थे।

खेतान ने कान्फ्रेंस के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग में बिग डेटा को सही प्रकार से काम में लेने हेतु बिजनेस इंटेलीजेन्स टूल्स का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज के समय में ए आई, बी आई और सी आई का उपयोग किया जा रहा है। हर तरह का निर्णय सही निर्णय साबित हो सकता है अगर उसमें बिजनेस इंटेलीजेन्स और एनालिटिक्स काम में लिया जाये।
कांफ्रेस के गेस्ट आॅफ आॅनर सक्षम चैधरी, सह संस्थापक, लर्नकोडआॅनलाईन, अहमदाबाद ने भी अलग अलग उदाहरणों के माध्यम से बिजनेस इंटेलीजेन्स और एनालिटिक्स की महत्ता को साबित किया।

कांफ्रेस के पहले दिन टेक्निकल सत्र एक के सैशन चेयर प्रोफेसर एम.एस. पहवा, मणिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर व दीपक कुमार, सीनियर एनालिस्ट, कार्वी सोल्यूश्नस्, नई दिल्ली थे। सत्र में ‘‘यूज आॅफ डेटा एनेलेसिस इन एयरलाइन्स टू इम्प्रूव डिसिजन मेकिंग, टैक्नोलोजिकल ट्रांसफाॅरमेशनल एनेलिटिक्स इन एज्यूकेशन सेक्टर, रोल आॅफ बिजनेस इन्टेलिजेन्सः माॅडल आॅफ डानामोजो आॅनलाइन सोल्यूशन्स् डोनेश्न मैनेजमेंट प्लेटफार्म, आदि विषयों पर पेपर प्रजेन्ट किये गये।

LEAVE A REPLY