GITB,Tourism, Departments, rajasthan tourism,Rajasthan Pavilion
GITB,Tourism, Departments, rajasthan tourism,Rajasthan Pavilion

Ñजयपुर। कोलकाता में आज से आयोजित इंटरनेशनल ट्रेवल एंड टूरिज्म फेयर (आईटीटीएफ) में राजस्थान पर्यटन की स्टॉल सभी को आकर्षित कर रही है। कोलकाता के ईडन गार्डन में यह तीन दिवसीय आयोजन हो रहा है। राजस्थान पर्यटन इस आयोजन में प्रदेश के भ्रमणशील स्थानों और अन्य पर्यटक उत्पादों को पेश कर रहा है। प्रदेश के ट््यूर आॅपरेटर्स भी इस आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं।

पर्यटन विभाग के उप निदेशक अनिल राठौड़ ने बताया कि इस फेयर में आने वाले अतिथि राजस्थान के साथ-साथ अन्य प्रांतों के बारे में भी जानकारी ले सकेंगे। आयोजन में राजस्थान से पहुंचे ट््यूर आॅपरेटर्स और होलेलियर्स यहां राष्ट्रीय और मंतर्राष्ट्रीय भ्रमण की योजनाओं पर चर्चा करेंगे। राठौड़ ने बताया कि राजस्थान पवेलियन विशेष थीम पर सजाया गया है और यहां उनके साथ विकास पंडिया और भूपेश शर्मा भी परामर्श प्रदान करेंगे। विभाग ने यहां अपने ट््यूर पैकेज प्रदर्शित करने के साथ ही आरटीडीसी होटल्स बुकिंग सुविधा, पैलेस आॅन व्हील्स व हैरिटेज पैलेस आॅन व्हील्स का भी प्रचार प्रसार करेगा।

LEAVE A REPLY