जयपुर. जौहरियों की शीर्ष अंतरराष्ट्रीय संस्था इंटरनेशनल कलर स्टोन एसोसिएशन (आईसीए) का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (कांग्रेस) 21 से 24 अप्रैल 2017 तक जयपुर में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन 15 साल बाद जयपुर में होने जा रहा है।  आयोजन के संयोजक राजीव जैन ने यह जानकारी चैम्बर भवन में आयोजित आईसीए सदस्यों की विशेष बैठक में दी। इस बैठक में आयोजन समिति के 12 सदस्यों के नामों की घोषणा भी की गई है । इसमें राजीव जैन, निर्मल बर्डिया, विजय केडिया, मेहुल दुर्लभजी, अजय काला, आलोक सौंखिया, अरुण गोखरू, धर्मेंद्र टांक, कमल कोठारी, सुधीर कासलीवाल, सुधीर कोठारी, महावीर शर्मा हैं। शहर के फेयर मोंट होटल में इस इवेंट का आयोजन किया जायेगा । इस इवेंट में अंतरराष्ट्रीय रत्न ओर आभूषण  के भविष्य, नवीन चुनौतियों, विकास की संभावनाओं के साथ-साथ दुनियाभर में माइनिंग एवं रिसर्च डवलपमेंट पर चर्चा होगी। इस बैठक में आईसीए कांग्रेस की प्रमोशनल फिल्म दिखाई गई, जिसमें जयपुर के रत्नों  की कटिंग, पॉलिशिंग के हुनर को खूबसूरती से चित्रित किया गया। इस अवसर पर पोस्टर का विमोचन भी किया गया। आईसीए कांग्रेस की जयपुर को मिली मेजबानी के लिए जैम एंड जूलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल, मुंबई ज्वैलर्स एसोसिएशन ने स्वागत किया है.

LEAVE A REPLY