jaipur.गौड़ ब्राह्मण के परिचय सम्मेलन में 125 जोड़े तय किए गए. गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान के युवा प्रदेश अध्यक्ष पंकज पचलंगिया ने बताया गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान के द्वारा आज भव्य राष्ट्रीय स्तर का दसवां परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया परिचय सम्मेलन में समाज के 125 जोड़े तय किए गए परिचय सम्मेलन में 1052 युवक युवतियों ने परिचय दिया संपूर्ण हिंदुस्तान के सभी प्रदेशों से आए युवक युवतियों ने अपना परिचय दिया.
परिचय सम्मेलन समाज के परशुराम भवन सेक्टर 4 विद्या नगर में आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष विजय हरितवाल समाज को संबोधित करते हुए आह्वान किया कि समाज को नशा मुक्त दहेज मुक्त बनाना है.इसमें सभी युवाओं का योगदान आवश्यक है.
इसी के साथ कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नटवरलाल शर्मा ने समाज को एकता व बेटी बचाओ अभियान के बारे में संबोधित किया. युवा प्रदेश अध्यक्ष पंकज पचलंगिया ने समाज में युवाओं को आगे बढ़ाना तथा दहेज उन्मूलन हेतु राष्ट्रव्यापी आनंदोलन मे सभी को साथ लेकर चलने चलने का आह्वान किया तथा आने वाले वर्ष को दहेज उन्मूलन वर्ष के रूप में समाज के कार्यक्रम रखे जाएंगे. सभी युवक-युवतियों को दहेज न लेने व देने की शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम के संयोजक स्वरूप जोशी ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद दिया.
कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा मंत्री बृजकिशोर शर्मा सहित समाज के सभी जिला अध्यक्ष मौजूद थे कार्यक्रम में पूर्व में युगल दर्पण का विमोचन किया गया समाज के द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन तिथि की घोषणा की जा रही है तय जोड़ों का सामूहिक विवाह किया जाएगा.