delhi.गिरिराज सिंह को गुरुग्राम स्थित प्रबंधन विकास संस्थान (एमडीआई) द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) का मूल्यांकन अध्ययन पेश किया गया. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरिराज सिंह को गुरुग्राम स्थित प्रबंधन विकास संस्थान (एमडीआई) द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) पर किया गया मूल्यांकन अध्ययन पेश किया गया। इस संस्थान को जनवरी, 2017 में पीएमईजीपी का मूल्यांकन अध्ययन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
इस अध्ययन का उद्देश्य रोजगार सृजन और ग्रामीण एवं शहरी कारीगरों तथा बेरोजगार युवाओं की आमदनी में वृद्धि के लिहाज से इस योजना के असर, स्कीम के क्रियान्वयन से जुड़ी प्रमुख समस्याओं पर गौर करना तथा इन्हें सुलझाने के तरीके बताना एवं इस योजना में और सुधार करने के लिए आवश्यक सिफारिशें पेश करना था।
नमूने के आकार का चयन स्तरीकृत क्रम रहित नमूनाकरण आधार पर किया गया था। वर्ष 2012-13 से लेकर वर्ष 2015-16 तक की अवधि के दौरान कुल मिलाकर 2,00,885 सूक्ष्म इकाइयों की स्थापना की गई। इन इकाइयों पर विचार किया गया, जिनमें से 5 फीसदी नमूना कवरेज अर्थात लगभग 10,108 इकाइयों को क्रम रहित आधार पर 30:30:40 के अनुपात में तीन क्रियान्वयनकारी एजेंसियों अर्थात केवीआईसी, केवीआईबी और डीआईसी के बीच सूचीबद्ध करने की मांग की गई।