Investigation of Special Team of Prahlad Jat Massacre - Home Minister

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में आज गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने बताया कि प्रहलाद जाट हत्याकांड मामले की तहकीकात विशेष जांच दल से करवायी जाएगी। विधानसभा में शून्यकाल में कटारिया ने इस सम्बन्ध में निर्दलीय हनुमान बेनीवाल की ओर से उठाए गए मुद्दे पर जवाब देते हुए बताया कि कोटपूतली में प्रहलाद जाट हत्याकांड को लेकर 13 सितम्बर को आन्दोलन भी किया गया था। उन्होंने बताया कि हनुमान नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने पर अभियुक्त ने खुद का पोलीग्राफी टेस्ट कराने से मना कर दिया। इसके बाद अदालत ने पोलीग्राफी टेस्ट कराने के लिए दायर प्रार्थना पत्र को अस्वीकार कर दिया। गृहमंत्री ने कहा कि पुलिस ने अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोटपूतली, जिला जयपुर में संदिग्ध हनुमान के पोलीग्राफी टेस्ट की अनुमति के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया गया है।

LEAVE A REPLY