जयपुर। अशोक नगर थाना इलाके में 5 फरवरी की रात एक्सिस बैंक के चेस्ट रुम मंे रख्ो 925 करोड रुपए की डकैती डालने के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किये गये 15 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 342, 398, 458, 323, 395 एवं 12० बी के अन्तर्गत एमएम-11 अनीता मीना की कोर्ट में चालान पेश किया है। साथ ही पुलिस ने फरार 1 दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 173/8 के तहत जांच लम्बित रखी है। इस संबंध में बैंक में गार्ड सिपाही सीताराम जाट ने 6 फरवरी को अशोक नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
आरोपियों में शामिल एवं जेल में बंद सरगना हनुमान विश्नोई, प्रमोद विश्नोई, प्रकाश जटिया, दिनेश लौहार, जयप्रकाश जटिया, पवन जटिया, धर्मेन्द्र जटिया, विकास मान, अनूप जांगिड, संदीप विश्नोई, किशोर नायक, मौबिन खान, राजकुमार, रविन्द्र एवं लखन शर्मा के खिलाफ चालान पेश किया गया है तथा फरार अशोक जाखड, आदूराम सिहाग, भ्ौयाराम विश्नोई, हनुमान डàाईवर, सुनील विश्नोई, सुनील ज्याणी, शोभराज, रामा विश्नोई, अभिष्ोक गोदारा, ओमप्रकाश विश्नोई सहित अन्य के खिलाफ जांच लम्बित रखी है।
लिस को मौके से ताले तोडने के लिये लाये लोहे के संबल एवं नोट भरने के लिए लाये 4 प्लास्टिक कट्टे मिले थ्ो। सीसीटीवी की फूटेज से अपराधी पकड़ में आये।