नई दिल्ली। आईपीएल में एक पारी में सबसे ज्यादा स्कोर और सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड बेंगलुरु के नाम दर्ज हो गया। बीती रात आईपीएल के इतिहास में अब तक का सबसे कम स्कोर बना। कोहली की पूरी टीम 49 रनों पर ढेर हो गई। इतना ही नहीं इस पारी में बेंगलुरु का कोई भी बल्लेबाज 10 रन के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाया। कोलकाता ने बेंगलुरु को आसानी से 82 रन से हरा दिया। कोलकाता से मिले 132 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु के तीन बल्लेबाज मिलकर 15 रन ही जोड़ सके। इसके बाद तो पूरी टीम ने पवेलियन वापस लौटने के लिए जैसे लाइन ही लगा दी। केदार जाधव, मनदीप और बिन्नी सस्ते में ढेर हो गए। विराट बिना खाता खोले पहली गेंद पर आउट हुए।  गेल 7 रन और डिविलियर्स 8 रन पर ढेर हो गए। 10 साल के IPL के इतिहास का ये सबसे छोटा स्कोर है। हार के बाद विराट कोहली ने कहा कि ये हार उनको काफी चुभ रही है। बता दें कि आईपीएल में एक पारी में सबसे ज्यादा स्कोर और सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड बेंगलुरु के नाम दर्ज हो गया है। बेंगलुरु को 7 मैचों में ये 5वीं हार मिली है और इसी के साथ विराट की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। बेंगलुरु को अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे 7 में से 6 मैच जीतने हैं। अगर बेंगलुरु की टीम अब एक भी मैच हारती है तो टीम आईपीएल से लगभग बाहर हो जाएगी।

LEAVE A REPLY