नई दिल्ली। आईपीएल के 10वें संस्करण में एक खिलाड़ी ऐसा भी है। जिसे नीलामी के दौरान किसी ने नहीं खरीदा था। लेकिन जब यह खिलाड़ी राइजिंग पुणे सुपरजाएंट की ओर से मैदान में उतरा तो अपनी प्रतिभा से हर किसी को चांैका दिया। जी हां दक्षिण अफ्रीकी लेग स्पिनर इमरान ताहिर के साथ यह वाकिया जुड़ा हुआ है। ताहिर को नीलामी के दौरान किसी टीम ने नहीं खरीदा। बाद में जब आस्ट्रेलियाई मिचेल मार्श चोटिल हुए तो आरपीएस ने उसे रिप्लेसमेंट के तौर पर ले लिया। बुधवार को मुम्बई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में ताहिर ने अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर पार्थिव पटेल को चलता किया तो अगले ही ओवर में रोहित शर्मा व जोंस बटलर सरीखे जुझारु बल्लेबाज को पवैलियन भेज दिया। ताहिर की फिरकी का जादू ऐसा चला कि मुम्बई इंडियंस के स्कोर पर एकाएक ब्रेक लग गया। अपने इन तीन लाजवाब विकेट के बदौलत ताहिर ने आईपीएल से जुड़ी टीमों के ऑनर्स व मैनेजमेंट को करारा जवाब दिया। वैसे बता दें इमरान ताहिर वनडे और टी-20 फॉर्मेट में विश्व के नंबर एक गेंदबाज है। ताहिर ने मैच के बाद आरपीएस के ऑनर्स को मैच में अवसर देने के लिए थैक्स कहा। उन्होंने कहा कि पहले तो लीग का सदस्य नहीं बनते देख दु:ख हुआ, लेकिन मौका मिला तो पूरी क्षमता से प्रदर्शन किया। मैं यहां खुद को साबित करने आया था। मुम्बई इंडियंस के तीनों ही बल्लेबाज स्पिनर्स के खिलाफ अच्छा खेलते है। ऐसे में उनका विकेट मिलना काफी स्पेशल है। ताहिर आईपीएल के पिछले सीजन में दिल्ली डेयर डेविल्स के साथ थे। बाद में उन्हें रिलीज कर दिया गया।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY