नई दिल्ली। आईपीएल के 10वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली अपनी वापसी की तैयारियों को लेकर इन दिनों जमकर पसीना बहा रहे हैं। आरसीबी के अब तक के मैचों में विराट मैदान पर नजर नहीं आए। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान रांची टेस्ट में कंधे में चोट के बाद मैदान से बाहर ही चल रहे हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने टीम के ेसाथ रहकर खिलाडिय़ों की हौंसला अफजाई में कोई कमी नहीं छोड़ी। वापसी की तैयारियों के इस क्रम में विराट ने यह संकेत दे दिए कि वे अब करीब करीब फीट हो चुके हैं। संभवत: 14 अप्रेल को होने वाले मैच में वे टीम का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। यह मैच बेंगलुरु में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला जाएगा। विराट ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए खुद की तैयारियों की जानकारी को लेकर जानकारी साझा की। जिसमें वे जिम में कसरत करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा कि मैदान पर लौटने को लेकर मैं बेताब हूं और संभवत: 14 अप्रैल को मैदान पर उतर सकता हूं।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY