Padma Bhushan

नई दिल्ली। इंडियन टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को कैप्टन कूल के नाम से जाना जाता है। जो मैच के दौरान पूरी तरह शांत ही नजर आते हैं। टेंशन को दूर करने के लिए वे साथी खिलाडिय़ों के साथ हंसी मजाक भी करते रहते हैं। लेकिन उनकी यही मजाक आईपीएल 10 के मैच के दौरान गुरुवार को राइजिंग पुणे सुपरजाइंटस की ओर से खेलते समय भारी पड़ गई। हुआ यूं कि मुंबई इंडियंस की पारी के 15वें ओवर में लेग स्पिनर इमरान ताहिर की गेंद केरोन पोलार्ड के पैड से जा टकराई। इस पर ताहिर ने पगबाधा की जोरदार अपील की। लेकिन अंपायर एस. रवि ने अपील को खारिज कर दिया। रिप्ले से यह साफ नजर आ रहा था कि गेंद पैड से ही टकराई थी और वह स्टंप्स में जा रही थी। अंपायर ने जब ताहिर की अपील ठुकराया तो विकेट के पीछे खड़े विकेट कीपर धोनी ने रेफरल का इशारा किया। हालांकि धोनी का यह इशारा केवल मजाक में था, लेकिन मैच रेफरी ने इसे आइपीएल की आचार संहिता का दोषी माना और कड़ी फटकार लगाई।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY