नई दिल्ली। IPL-10 के टूर्नामेंट के बीच ही इयॉ़न मोर्गन अलविदा कर वापस अपने देश जा रहे है। मॉर्गन का बीच टूर्नामेंट में वापस जाना किंग्स 11 पंजाब टीम के लिए यह बड़ा झटका है। आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले 2 वनडे मैचों की सीरीज के लिए मोर्गन इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी करेंगे। हालाकिं आईपीएल सीजन-10 में इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों ने खेलने का फैसला किया है। सीजन-10 की नीलामी में इन खिलाड़ियों को आईपीएल की टीम मालिकों ने मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है। राईजिंग पुणे सुपरजाइंट्स टीम की ओर से खेलने वाले बेन स्टोक्स को इस साल 14.5 करोड़ में खरीदा गया है जबकि आरसीबी ने तेज गेंदबाज मिल्स को 12 करोड़ रुपए में खरीदा। इसके अलावा क्रिस वोक्स और जोस बटलर जैसे स्टार खिलाड़ी आईपीएल-10 के पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

LEAVE A REPLY