जयपुर। बहुचर्चित दारा सिंह एनकाउंटर मामले में जमानत पर बाहर आए आईपीएस ए.पौन्नूचामी को राज्य सरकार ने पदोन्नति दी है। सरकार ने पौन्नूचामी को एडीजी पद पर प्रमोट किया है। इस संबंध में बुधवार को राज्य सरकार ने आदेश जारी हुए। दारा सिंह एनकाउंटर मामले में जमानत मिलने के बाद से पौन्नूचामी एपीओ चल रहे थे। अब पौन्नूचामी को पोस्टिंग मिल सकेंगी। गौरतलब है कि दारिया एनकाउंटर मामले के दौरान पौन्नूचामी एसओजी में एसपीips-punnuchami-adgपद पर तैनात थे। इसी मामले में आरोपी ए.के.जैन एडीजी, अरशद अली एएसपी समेत अन्य आरोपी भी एसओजी में ही नियुक्त थे। सभी आरोपियों की जमानत हो चुकी है। वहीं ए.के.जैन हाईकोर्ट से आरोपों से मुक्त हो चुके हैं।

1 COMMENT

  1. अच्छा अच्छा लेख। धन्यवाद janprahari.
    समाचार पत्र। धन्यवाद राकेश शर्मा जी

LEAVE A REPLY