बगदाद। इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने रविवार को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे से तल अफार शहर को वापस लेने के लिए इराकी सेना को अभियान शुरू करने का आदेश दिया। समाचार एजेंसी एफे न्यूज के अनुसार, टीवी पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए अबादी ने कहा कि तल अफार की मुक्ति का अभियान शुरू हो गया है। वह यह घोषणा करते वक्त इराक के झंडे के सामने सेना की वर्दी पहने हुए थे। आतंकवादियों को चेतावनी देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, आतंकियों के पास अब कोई विकल्प नहीं है, या तो वह आत्मसमर्पण करें या फिर मरने के लिए तैयार हो जाएं। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने अपना भाषण इराकी सेना के नाम एक संदेश देकर खत्म किया : पूरी दुनिया आपके साथ है। अबादी के बयान से पहले, इराकी वायुसेना ने शहर के ऊपर से पर्चे गिरा कर वहां के लोगों को हमले की स्थिति में तैयार रहने की चेतावनी दी। पर्चे में लिखा हुआ था, “जंग तय है और हमारी जीत करीब है, इंशाअल्लाह। तल अफार शहर को इराकी सेना ने घेर रखा है। शहर के दक्षिण हिस्से में सेना के साथ शिया मिलिशिया है और उत्तर में कुर्द पेशमर्गा लड़ाके तैनात हैं। तल अफार शहर को 2014 में आईएस ने अपने कब्जे में कर लिया था। इस शहर की ज्यादातर जनसंख्या शिया मुस्लिमों की है। यह शहर मोसुल और सीरियाई सीमा के बीच की एक सड़क पर मौजूद है जो कभी जिहादी समूह के लिए आपूर्ति मार्ग के रूप में कार्य करती थी।
Home स्पेशल एंड इन्वेस्टीगेशन एक्सक्लूसिव इस्लामिक स्टेट को विध्यवंस करने के लिए इराकी सेना का मिशन शुरू