चार एसई एपीओ के बाद इन पदों पर एक्सईनों को लगाना डिस्कॉम में बना चर्चा का विषय
चार एसई एपीओ के बाद इन पदों पर एक्सईनों को लगाना डिस्कॉम में बना चर्चा का विषय

-राकेश कुमार शर्मा
जयपुर। जयपुर डिस्कॉम में दो दिन में बड़े फेरबदल हुए। चार एसई (अधीक्षण अभियंताओं) को एपीओ कर दिया, वहीं एपीओ एसई पदों पर एक्सईनों को जिम्मेदारी दी गई। तीन एसई शुक्रवार को एपीओ किए थे और आज शनिवार को कोटा के एसई वीके दुबे को भी एपीओ कर दिया है। डिस्कॉम में एसई के एपीओ और इनके पदों पर एक्सईनों को लगाने को लेकर खूब चर्चा हो रही है।

अंदरखाने यह चर्चा है कि डिस्कॉम के आला अफसर के इशारे पर यह बड़ा फेरबदल हुआ है, जिसमें बड़े खेल के कयास लगाए जा रहे हैं। एसई पदों पर जिन्हें लगाया है, वे आला अफसरों के खास बताए जाते हैं और येसमैन के तौर पर जाने जाते हैं। विभाग में इस बात की खूब चर्चा है कि जिन चार एसई जयपुर के आरएन कुमावत, दौसा के डीके शर्मा, करौली के एलके विजयवर्गीय और कोटा के वीके दुबे को एपीओ किया है, वे डिस्कॉम में खासे अनुभवी व वरिष्ठ अधिकारी हैं। इन्हें हटाने के पीछे भविष्य में डिस्कॉम में बड़े खेल के तौर पर देखा जा रहा है। क्योंकि केन्द्रीय योजना के तहत हजारों करोड़ रुपए के कार्य शुरु होने वाले हैं।ऐसे में कोई गड़बड़झाला और मिलीभगत पकड़ नहीं जा सके, इसके लिए डिस्कॉम के अनुभवी व वरिष्ठ अफसरों को हटाकर कम अनुभवी अफसरों को उनकी जगह पर लगाया गया है। हालांकि एक चर्चा यह भी है कि शुक्रवार को जिन तीन एसई को एपीओ किया है, उनसे आला अफसर नाराज बताए जाते हैं। वे येसमैन के तौर पर काम करने में बाधा बने हुए थे। इसलिए तीन एक्सईएन को बिना प्रमोशन ही एसई के पद पर नियुक्त कर दिया। इसमें सबसे अधिक चर्चा एक्सईन बीएल जाट की एसई जयपुर जिला वृत की नियुक्ति है। क्योंकि वे इस समय जयपुर जिला वृत के डीडी-वन सर्किल के भी एक्सईन थे। जाट को आरएन कुमावत को एपीओ करके लगाया है। वैसे डिस्कॉम में यह भी जगजाहिर है कि आरएन कुमावत एवं बीएल जाट के रिश्ते मधुर नहीं बताए जाते हैं। जाट के अलावा एक्सईएन जेके मिश्रा व जीएस पाठक को एसई पद पर लगाया है। वहीं एक एक्सईन जौहरी लाल मीना गत तीन साल से एसई के पद पर नियुक्त है।

– बिना कारण एपीओ, डिस्कॉम में खलबली
दो दिन में चार एसई को एपीओ कर दिया। वो भी बिना कोई कारण के। इन फैसलों से डिस्कॉम के अफसरों व कर्मचारियों में खासी नाराजगी है। इसे कर्मचारी अफसरों को प्रताडि़त करने के तौर पर देखा जा रहा है। चारों को एपीओ करने से यह भी बड़ा सवाल है कि अब इनकी नियुक्ति कहां होगी। क्योकि वर्तमान में दो एसई पद ही खाली हैं। ऐसे में दो एसई की कहां नियुक्ति होगी। कई अन्य अभियंताओं के तबादलों को लेकर भी चर्चा है। गौरतलब है कि शुक्रवार को तीन एसई एपीओ के अलावा अभियंताओं के तबादले हुए थे, साथ ही तकनीकी डायरेक्टर पद पर नवीन अरोड़ा को लगाया है।

discom1discom2 discom3

LEAVE A REPLY