जयपुर। देश के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनन्द की प्री-वेडिंग सेरेमनी उदयपुर में भव्य तरीके से हुई। भगवान श्रीनाथ की महाआरती के आगाज के साथ ईशा-आनन्द का दो दिवसीय प्री-वेडिंग उत्सव शुरु हुआ।
इस मौके पर देश-विदेश की नामी-गिरामी हस्तियां आई। ईशा-आनन्द को आशीर्वाद देने के लिए अमरीकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्लिंटन, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर फैमिली, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, अभिनेता सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा पति निक के संग पहुंची। विद्या बालन पति सिद्धआर्थ रॉय कपूर, वरुण धवन और जैकलीन फर्नाडीज, बोनी कपूर, कुमार मंगलम बिड़ला, जाह्नवी कपूर और परिणीति चोपड़ा, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव व पत्नी डिंपल यादव के साथ आए। प्री-वेडिंग में करीब दो हजार मेहमानों को बुलाया गया है, जिनके लिए चार्टर प्लेन की व्यवस्था की गई है। फिल्मी, राजनीति, कारोबार की नामी हस्तियां समारोह में आई है। रविवार को भी उदयपुर में भव्य समारोह होगा।