Donald Trump

नई दिल्ली। शरणार्थियों के प्रवाह को सीमित करने व चरमपंथी इस्लामिक आतंक को अमेरिका से बाहर रखने के लिए आखिरकार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कदम उठा ही लिया। राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद अपने पहले पैटांगन दौरे में ट्रंप ने इस शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए। इस आदेश के तहत सघन जांच के नए नियम तय किए जाते हैं। ट्रंप ने कहा कि चरमपंथी इस्लामी आतंक को अमेरिका से बाहर रखने के लिए मैं सघन जांच के नए नियम स्थापित कर रहा हूं। उन्हें अमेरिका में हम देखना नहीं चाहते। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम उन खतरों को अपने देश में नहीं आने दें। हम केवल उन्हीं को अमेरिका में आने देना चाहते हैं जो अमेरिका को सहयोग देगा व अमेरिकी जनता से गहरा प्रेम करेंगा। 9/11 के सबक को और पेंटागन में शहीद हुए नायकों को हम कभी नहीं भूला पाएंगे। उनका सम्मान शब्दों से ही नहीं वरन अपने कार्यों से करेंगेै। ट्रंप ने सत्ता में आने से पहले ही अपने चुनावी अभियान के दौरान अमेरिका की जनता से शरणार्थियों को रोकने और मैक्सिको की सीमा पर दीवार खड़ी को लेकर वादे किए थे। इधर टं्रप ने रक्षा क्षेत्र में भी बड़े बदलाव को लेकर कदम उठाया। सेना के पुननिर्माण संबंधी आदेश पर ट्रंप ने हस्ताक्षर किए। जिसमें नए विमानों, नौसैन्य पोतों और सैन्य संसाधनों को विकसित करने सरीखे कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान उनके साथ नए रक्षामंत्री जनरल (रिटायर्ड) जेम्स मैटिस व उप राष्ट्रपति माइक पैंस भी थे।

LEAVE A REPLY