pratap-singh-singvi-mla-bjp1
जयपुर। परवन सिंचाई परियोजना के डूब क्षेत्र में आने वाले गांवों की समस्याओं के समाधान के लिए एक प्रतिनिधिमंडल छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी के नेतृत्व में मुख्य सचिव डीबी गुप्ता और सिंचाई विभाग के शासन सचिव शिखर अग्रवाल से मिला।
विधायक सिंघवी ने बताया कि दोनों शीर्ष अधिकारियों को उन्होंने इस परियोजना के डूब क्षेत्र में आने वाले बिलैंडी, खरण व मजरा ककोड़ीखेड़ा गांवों की समस्याओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बांध बन जाने से ये गांव टापू बन जाएंगे, लेकिन विभाग इन्हें आंशिक डूब क्षेत्र में शामिल कर रहा है। इन गांव को पूर्ण डूब क्षेत्र में शामिल किया जाना चाहिए।
विधायक ने किसानों को मिले मुआवजे का मुद्दा भी उठाया।
उन्होंने कहा कि बारां जिले के गांवों को दो से तीन लाख रुपए बीघा का मुआवजा मिला है, जबकि झालावाड़ जिले में यह राशि चार से छह लाख रुपए है। बारां जिले के किसानों को भी इसी दर से मुआवजा तय कर शेष राशि का भुगतान किया जाना चाहिए।
सिंघवी ने डूब क्षेत्र में आई जमीन में लगे बगीचों, ट्यूबवेल, कुओं और खेतों की फेंसिंग का मुआवजा भी किसानों को देने की मांग की। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव व सिंचाई विभाग के शासन सचिव ने सभी समस्याओं के उचित समाधान का आश्वासन दिया है। इस मौके पर सिंघवी के साथ प्रभावित किसान भी रहे।

LEAVE A REPLY