नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर बेनामी सम्पत्तियां खड़ी करने के आरोपों के बीच आयकर विभाग ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई की। आयकर विभाग ने लालू प्रसाद यादव के बाइस ठिकानों पर छापे मारे। सुबह से ही विभाग की टीमें दस्तावेज खंगाले में लगी हुई है। विभाग ने यादव के करीबी नेताओं, बिजनेसमैन और मित्रों के घरों पर यह कार्रवाई की है। राजद सांसद प्रेम गुप्ता के घर पर भी छापे मारे गए हैं। उधर, आयकर विभाग की इस कार्रवाई को लेकर विपक्ष ने सत्तारुढ़ भाजपा सरकार पर आरोप लगाए हैं कि सरकार सीबीआई, आयकर विभाग, ईडी के माध्यम से विपक्ष पर झूंठे आरोप-प्रत्यारोप और मुकदमे लगा रही है। बिहार भाजपा के नेता सुशील मोदी समेत अन्य नेताओं ने लालू प्रसाद यादव व उनके परिवार पर एक हजार करोड़ रुपए की बेनामी सम्पत्ति जमा कराने के आरोप लगा चुके हैं। इन आरोपों के शक पर ही आयकर विभाग ने यह कार्रवाई की है। विभाग लालू यादव के जमीनी सौदों में लिप्त लोगों के यहां भी छापे मारे हैं। करीब डेढ़ सौ अफसरों की टीम ठिकानों पर सर्च कार्रवाई कर रही है। उधर, आयकर विभाग की कार्रवाई पर लालू प्रसाद यादव की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। मुख्यमंत्री नीतिश कुमार व अन्य नेताओं ने भी कोई वक्तव्य नहीं दिया है।

LEAVE A REPLY