-जनप्रहरी एक्सप्रेस
जयपुर। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मंगलवार को जयपुर स्थित ओटीएस सभागार में राज्य स्तरीय समारोह में निदेशालय महिला अधिकारिता की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे आई एम शक्ति उड़ान, आई एम शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना,आई एम शक्ति महिला प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना से लाभान्वित बालिकाओं ने अपने अनुभव साझा किए। किसान की बेटी नीलम देवी ने कहा कि मुझे कम्प्यूटर कोर्स करने का अवसर मिला अब मैं कम्प्यूटर आपरेटर का कार्य कर सकती हूं। इसी प्रकार विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित अन्य बालिकाओं और महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की राज्यस्तरीय ब्रांड एंबेसडर सुश्री अवनि लेखरा का वीडियो संदेश सभी बालिकाओं को सुनाया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव दिनेश कुमार यादव ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं बालिकाओं के संर्वागीण विकास के लिए प्रभावी हैं। महिलाएं और बालिकाएं तथा आमजन महिला एवं बाल विकास विभाग की वेबसाइट पर जाकर विभिन्न योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित हो सकते हैं। इसके साथ ही लाभान्वित बालिकाएं और महिलाएं भी स्वंय अपने आसपास की अन्य महिला एवं बालिकाओं को इन योजनाओं की जानकारी दें। उन्होंने कहा कि शिक्षा,स्वास्थ्य,विवाह आदि में पूरी दुनियां में सदियों से बालक और बालिकाओं में भेदभाव होता रहा है जिसे खत्म किया जाना जरूरी है। इसी उद्देश्य से 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाना शुरू किया गया है। इस अवसर पर निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं रामअवतार मीणा ने कहा कि राज्य सरकार बालिकाओं और महिलाओं के सतत विकास की विभिन्न योजनाओं को संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाएं के तहत संचालित 62 हजार आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से उड़ान योजना हेतु निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरण किये जा रहे हैं जो कि समुचे देश में एक अभिनव प्रयोग है। आयुक्त महिला अधिकारिता पुष्पा सत्यानी के द्वारा बालिकाओं को सपने देखने और उन्हें पूरा करने के लिए जिद और जूनून रखने के लिए प्रेरित करने वाला सन्देश दिया गया। यूएनएफपीए के स्टेट हैड दिपेश गुप्ता ने कहा कि विश्व की आधी आबादी महिलाओं की है। उन्होंने कहा कि युनाईटेड नेशन्स के सस्टेनेबल डवलपमेन्ट गोल में महिला एवं बाल विकास को भी स्थान दिया गया है। उन्होंने महिलाओं और बालिकाओं के संर्वागीण विकास के लिए आई एम शक्ति उड़ान योजना, उद्यम प्रोत्साहन योजना, वन स्टॉप सेन्टर योजना जैसी विभिन्न बेहतरीन योजनाओं के संचालन के लिए राजस्थान सरकार को धन्यवाद दिया।
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एजूकेट गर्ल्स के ऑपरेशन निदेशक विशाल सबरवाल ने कहा कि महिला अधिकारिता की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं और गतिविधियों के निरन्तर संचालन से बालिकाओं और महिलओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहा है। इस अवसर पर 15 चयनित बालिका विद्यालयों को स्पोटर््स् किट का वितरण किया गया। वहीं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत नवाचार आधारित एक कदम बदलाव की ओर लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इससे पूर्व महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव दिनेश कुमार यादव ने आई एम शक्ति उड़ान योजना पर जागरूकता हेतु यूएनएफपीए के सहयोग से तैयार किए गए संचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

LEAVE A REPLY