– जनप्रहरी एक्सप्रेस
जयपुर। सच और सटीक लिखने वाले पत्रकारों के सामने सुरक्षा को लेकर चुनौतियां है, पत्रकारों को लिखने की हिम्मत प्रदान करना सरकार और समाज की जिम्मेदारी है।
यह बात पूर्व केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री और जयपुर ग्रामीण के सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सोमवार को जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान ‘जार’ के ग्रीनफ़ील्ड रिसोर्ट ताला जयपुर में आयोजित प्रदेश अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि सही ताकतों को एक साथ आना जरूरी है। पत्रकार का पेशा साधारण पेशा नहीं है। जनता की भावनाओं को प्रखर तरीके से रखने वाला पत्रकार होता है। वह केवल नागरिकों के ही नहीं सरकारों के भी आंख और कान होता है।
जयपुर शहर के समीप जमवारामगढ़ के ग्रीन फील्ड रिसोर्ट में आयोजित जार के इस अधिवेशन में उन्होंने डिजिटल मीडिया को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि भले ही व्यक्ति मोबाइल पर डिजिटल मीडिया के संपर्क में अधिक रहता है लेकिन किसी भी खबर की पुष्टि में आज भी राजा प्रिंट मीडिया ही है, पाठक 24 घंटे इंतजार करता है और अखबार में लिखी गई बात को ही सटीक व सत्य मानता है। कर्नल राज्यवर्धन सिंह ने पत्रकारों की सुरक्षा को महत्वपूर्ण मानते हुए यह भी कहा कि पत्रकारों को वरिष्ठ पत्रकारों के सानिध्य में ट्रेनिंग की भी जरूरत है जिससे वे उनके अनुभव का लाभ अपने कामकाज में ले सकें और पत्रकारिता को प्रखर बना सकें।
– लुटियंस दिल्ली अब खत्म हो चुकी है
जार अधिवेशन में कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने 2014 से पहले विज्ञापन के अनियमित बंटवारे पर कहा कि 2014 के बाद उन्होंने अपने मंत्री काल में हिंदी व क्षेत्रीय मीडिया को अंग्रेजी से ज्यादा महत्व दिया, जिसका असर आज यह है कि लुटियंस दिल्ली अब खत्म हो चुकी है। हिंदी और रीजनल के समाचार पत्रों को बढ़ावा मिला।
– पत्रकारिता चुनौती भरा काम, पत्रकार निडर होकर काम करता है
सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा पत्रकारिता चुनौतीपूर्ण और बड़ी जिम्मेदारी है। पत्रकार निडर होकर कठिन पथ पर चलते हुए देश और समाज को जागरूक करता है साथ ही नागरिकों की भावनाओं और समस्याओं को मजबूती से सरकार तह पहुंचाने का काम भी करता है। सच्चाई को सही और संक्षिप्त शब्दों में बताने की कला पत्रकार में ही होती है इसलिए साधारण नगरिक से लेकर सरकार और प्रधानमंत्री तक उसकी बात सुनना चाहते है। पत्रकार सरकार और नागरिकों के आंख-कान होते है खास तौर पर ग्रामीण पत्रकार क्योंकी सरकार की ज्यादातर योजनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में ही लागू होती है और सरकार के लिए यह जानना बहुत आवश्यक है कि कौनसी योजनाएं सही है और कौनसी में बदलाव करने की आवश्यकता है यह ग्रामीण पत्रकार ही कर सकता है। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा वर्तमान समय में पत्रकारिता भी बदलती जा रही है और माध्यम भी बदल रहें है। अब सोशल मीडिया और वेब डिजिटल मीडिया का जमाना है सही या गलत सभी ख़बरे तेजी से प्रसारित होती है, इस दौर में भी मुद्रित माध्यम की प्रमाणिकता और विश्वसनियता बनी हुई है। इसलिए पत्रकारों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। पत्रकारिता और बेहतर तरीके से हो इसके लिए युवा पत्रकारों की ट्रेनिंग हो और वरिष्ठ पत्रकारों का सानिध्य मिलता रहना चाहिए।

LEAVE A REPLY