local body elections
 जयपुर। आम आदमी पार्टी राजस्थान ने राज्य की भाजपा सरकार द्वारा शनिवार को जमीनों की डीएलसी दरो में 5 से 25 फीसदी की वृद्धि किये जाने के फैसले को अनुचित करार दिया है. वरिष्ठ आप नेता डॉ कौस्तुभ दाधीच ने कहा की राज्य की आम जनता केंद्र की नोटबंदी के फैसले से अभी पूरी तरह से उबर भी नहीं पाई है, उसके बावजूद डीएलसी की दरे बढ़ा कर राज्य की भाजपा सरकार प्रदेश की आम जनता पर मॅहगाई का एक और बोझ थोप रही है, जबकि नोटबंदी के बाद से प्रदेश में जमीनों के बाजार मूल्य में 15 से 20 फीसदी की कमी आई है ऐसे में आम आदमी यह आशा कर रहा था कि डीएलसी दरों में सरकार द्वारा कमी की जाएगी, किन्तु उसके विपरीत दरे बढ़ा कर भाजपा सरकार राज्य की आम जनता के हितो पर कुठाराघात व धोखा कर रही है। डॉ दाधीच ने कहा कि बढ़ी डीएलसी दरो से प्रदेश के जमीनी बाजार में उदासीनता छाएगी और आम जनता की जेब पर एक और मॅहगाई बोझ पड़ेगा। विशेष रूप से निम्न व माध्यम आयवर्गीय परिवार जो भूखंड खरीदकर मकान बनाने की या छोटा फ्लेट खरीदने का सपना देख रहे थे, अब उन परिवारों का वो सपना ही बन कर रह जायेगा  जिससे वह हतोत्साहित होंगे।

LEAVE A REPLY