जयपुर। आयकर विभाग (आईटी) ने बुधवार को राजधानी जयपुर में एक बड़ी कार्रवाई की। आईटी टीम ने जयपुर के एक नामचीन ज्वैलर्स समूह के यहां छापा मारा। ज्वैलर्स समूह के मालिक के घर, कार्यालय, प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापे मारे। छापों को लेकर विभाग ने एक दर्जन टीमें गठित की गई थी। सभी टीमों ने एक साथ समूह के मालवीय नगर, टोंक रोड, वैशाली नगर समेत शहर में मौजूद 35 ठिकानों पर छापे मारे गए। आईटी टीम की अचानक हुई इस कार्रवाई से ज्वैलर्स में खलबली मच गई। घर-कार्यालयों पर आयकर टीम ने सोने-चांदी की खरीद-फरोख्त और बेचान के दस्तावेज खंगाले, साथ ही प्रतिष्ठानों में मौजूद सामान की जांच करवाई। विभाग को जांच में ज्वैलर्स समूह के रियल स्टेट, बुलियान कारोबार से भी जुड़े होने के दस्तावेज मिले हैं। निवेश के बड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है। छापों में करोड़ों रुपए की आयकर चोरी की बात सामने आ रही है। लाखों रुपए की नकदी भी मिली है। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक ज्वैसर्स समूह के 35 ठिकानों पर एक साथ छापामारी की गई है।

LEAVE A REPLY