नयी दिल्ली। पाकिस्तान में मौत की सजा का सामना कर रहे कुलभूषण जाधव के परिवार ने आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की । एक दिन पहले ही कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी ने इस्लामाबाद में जाधव से मुलाकात की थी । सूत्रों ने बताया कि जाधव की मां और पत्नी ने आज सुषमा स्वराज से उनके आवास पर जाकर भेंट की । इस दौरान मंत्रालय के अधिकारी मौजूद थे । उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की जेल में कथित रूप से जासूसी के मामले में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के साथ इस्लामाबाद में विदेश मंत्रालय में उनकी पत्नी और मां ने मुलाकात की थी, लेकिन उनके बीच कांच की एक दीवार थी। पिछले साल मार्च में गिरफ्तारी के बाद से जाधव की उनसे यह पहली मुलाकात है।
करीब 40 मिनट की मुलाकात भारी सुरक्षा वाले विदेश मंत्रालय की इमारत में हुई। हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय अदालत ने मई में पाकिस्तान से जाधव को सुनाई गयी मौत की सजा पर रोक के लिए कहा था। इस मुलाकात के बाद विदेश मंत्रालय ने अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है ।